August 17, 2025

Jaunpur news भीषण आग से दो बुजुर्गों की दर्दनाक मौत,

Share

तेजीबाजार में भीषण आग से दो बुजुर्गों की दर्दनाक मौत, शॉर्ट सर्किट बनी वजह

Jaunpur news जौनपुर। जिले के तेजीबाजार थाना क्षेत्र के बनगवां गांव में दिल दहला देने वाली घटना घटी, जहां बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग में बुजुर्ग दंपती की मौत हो गई। मृतकों की पहचान 73 वर्षीय साधु गौतम और उनकी 70 वर्षीय पत्नी शोभावती के रूप में हुई है।सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और अन्य विधिक कार्यवाही में जुट गई है

आप को बता दे कि , घटना उस समय हुई जब साधु गौतम अपनी पत्नी के साथ अपने छप्पर के मकान में सो रहे थे। अचानक शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और पास के ही अमृतलाल के घर से उठी लपटें साधु गौतम के छप्पर तक पहुंच गईं।

आग की चपेट में आने से शोभावती की मौके पर ही जलकर मौत हो गई, जबकि साधु गौतम को ग्रामीणों की मदद से किसी तरह बाहर निकाल कर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक का इकलौता बेटा प्यारेलाल, जो वर्तमान में बीमार है, मजदूरी कर जीवन यापन करता है। उसने बताया कि आग में घर का सारा सामान, पांच कुंतल गेहूं, एक पंखा, एक पालतू खरगोश और अन्य गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटना की जानकारी देते हुये क्षेत्राधिकारी सदर परमानंद कुशवाहा ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी, जिसमें वृद्ध दंपती की मृत्यु हो गई है। वहीं मामले की जांच की जा रही है, और पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

About Author