January 15, 2026

Jaunpur news राष्टीय आविष्कार विज्ञान क्विज की प्रतियोगिता परीक्षा हुई

Share

राष्टीय आविष्कार विज्ञान क्विज की प्रतियोगिता परीक्षा हुई

शाहगंज, जौनपुर।
राष्ट्रीय आविष्कार विज्ञान क्विज प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन मंगलवार को इंदिरा स्मारक सर्वोदय इंटरमीडिएट कॉलेज रामनगर में आयोजित हुआ ।
जिसमें विकास खंड के 48 पूर्व माध्यमिक विद्यालयों 134 बच्चों ने प्रतिभाग किया प्रतियोगिता दो चरणों में संपन्न हुई प्रथम चरण में लिखित एवं द्वितीय चरण में चयनित 25 बच्चों में से 10 बच्चों का प्रश्नोत्तरी के माध्यम से अंतिम चयन किया गया जिसमें अनुष्का पांडेय पूर्व माध्यमिक विद्यालय अशोकपुर कला, आंचल मौर्य जूनियर विद्यालय सुइथाकला, हर्ष यादव जूनियर विद्यालय डेहरी काजल मौर्य कंपोजिट डीह सामूहिक रूप से प्रथम सृष्टि मौर्य जूनियर विद्यालय अशोकपुर कला द्वितीय एंव आराध्या यादव जूनियर विद्यालय सुइथाकला , पूजा अग्रहरि एवं कृष्णा सामूहिक रूप से तृतीय स्थान पर रही। परीक्षा का आयोजन बी ई ओ आनंद प्रकाश सिंह के द्वारा किया गया। इस अवसर पर समस्त एआरपी, सतीश कुमार सिंह,संजय कुमार सिंह, सुधाकर सिंह,पारसनाथ यादव,त्रिवेणी प्रसाद अनिल कुमार पंकजसिह रविंद्र राकेश कुमार,डाक्टर रणजय सिंह, सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे ।प्रथम 10 बच्चों को बी ईओ ओ आनंद प्रकाश सिंह ने सभी बच्चो को पुरस्कार और स्टेशनरी दिया ।

About Author