September 14, 2024

प्रेमिका प्रेमी के घर बैठी धरने पर

Share

जौनपुर महराजगंज।थाना क्षेत्र के लोहरियाव गांव निवासी पंकज पुत्र दिनेश मौर्या के घर बुधवार को सुमन यादव पुत्री रामसमुझ यादव निवासी नाथूपुर जौनपुर प्रेमिका प्रेमी के घर पहुंच कर धरने पर बैठ गई।प्रेमिका सुमन का आरोप है कि हम जौनपुर में कपड़े का स्टाल लगाते थे जहाँ लगभग दो वर्ष से पंकज और हमारे बीच पत्नी के संबंध के रूप में थे जिसमें पंकज शादी करने के लिए भी तैयार था।वही पंकज के परिजन दबाव देने के कारण लगभग डेढ़ महीने से मोबाइल बंद कर फरार हो गया। जिसकी शिकायत जिलाधिकारी जौनपुर व थानाध्यक्ष महाराजगंज को दी जहां न्याय न मिलने के चलते धरने पर बैठ गई वहीं आरोप लगाया कि लगभग डेढ़ लाख रुपया नगद,एक लाख पैतीस हजार रुपए के जेवर व हमारे द्वारा नित्य कमाई का भी रुपया पंकज के पास था बीच में जबरदस्ती मेरा एबॉर्शन भी कराया है। पुलिस प्रशासन मौके पर नहीं पहुंची जहां महिला ने भी पुलिस अधीक्षक जौनपुर अजय साहनी से फोन से वार्ता की जहां आश्वासन दिया कि न्याय जरूर मिलेगा ऐसे में वह धरने पर बैठी है। वहीं गांव के लोग जुटे हुए हैं और तरह-तरह के चर्चाएं व्याप्त हैं। महिला को इंतजार है उसे न्याय कब मिलेगा फिलहाल महिला ससुराल में कल से ही धरने पर बैठ गई है
इस मामले में एसपी ग्रामीण सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है एसओ महाराजगंज को बता दिया गया है उचित कार्रवाई किया जा रहा है

About Author