September 14, 2024

पीढ़ियों से सुब्बन खां का कुनबा बनाता है रावण का पुतला

Share

यूपी के जौनपुर में शाहगंज के बाद ही मोहल्ला निवासी सुब्बन मियां गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल बने हुए हैं. तीन पीढ़ियों से सुब्बन मियां का परिवार दशहरा में रावण का पुतला बनाने का काम करता है. एक तरफ मोहर्रम में सुब्बन मियां ताजिया बनाते हैं तो दूसरी तरफ दशहरे में रावण का पुतला भी बनाते हैं. उनके द्वारा बनाया जा रहा 75 फ़ीट के रावण का पुतला इस बार आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. सुब्बन मियां बताते हैं कि पिछले तीन पीढ़ियों से उनका परिवार यह काम कर रहा है. वह यह काम 40 साल से कर रहे हैं. उनके दादा यह काम किया करते थे. सुब्बन मियां ने यह काम अपने पिता से सीखा है. सुब्बन मियां बताते हैं कि वह बिल्कुल पढ़े लिखे नहीं हैं. वह मोहर्रम में ताजिया बनाते हैं और दशहरे में रावण का पुतला. इसके अलावा वह शादी ब्याह में सलाद को आधुनिक तरह से सजावट का काम करते हैं. वह कहते हैं कि इसी काम से उनके परिवार का गुजारा होता है. उनके 4 बच्चे हैं और वो चारों को पढ़ा लिखा रहे हैं. वह कहते हैं कि बच्चे पढ़ लिख रहे हैं उन्हें अच्छा लगता है. वह कहते हैं कि अपनी पीढ़ी की परंपरा को वह आगे बढ़ा रहा हैं. वह अपने पिता को देखते देखते यह काम सीख गए थे. वह बताते हैं कि उनके बच्चें चाहे तो इस परंपरा को आगे बढ़ाए.

बनाने में सहयोग करने वाले संतलाल मौर्य बताते हैं कि वह सुब्बन मियां का सहयोग करते हैं. वह बताते हैं कि पिछली 3 पीढ़ी यह काम कर रही है. इस बार का पुतला 75 फ़ीट का बनाया जा रहा है और यह चर्चा का विषय बना हुआ है. वह कहते हैं सुब्बन मियां का परिवार भी इसमें सहयोग करता है.

About Author