October 14, 2025

Jaunpur news शिक्षा के साथ सेवाभाव भी जरुरी : प्रो. वन्दना सिंह

Share

शिक्षा के साथ सेवाभाव भी जरुरी : प्रो. वन्दना सिंह

सेवा पखवाड़ा के तहत बिहार में किया गया शैक्षिक भ्रमण

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने सेवा पखवाड़ा 2025 के तहत गुरुवार को शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया। जिसमें विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के छात्रों ने भाग लिया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने कैमूर जिले, बिहार के लिए शुभकामनाएँ देते हुए हरी झंडी दिखाकर कर छात्रों को रवाना किया ।
इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ सेवा भाव भी जरुरी है l भारत एक विशाल देश है और हर राज्य की अपनी विशेषताएं है l सेवा पखवाड़ा के तहत छात्रों को आस पास के राज्य में जाकर भी अपना सेवा देने का अवसर प्राप्त होता है l इससे देश की एकता एवं अखंढता को बल मिलता है l छात्रों को दूसरे राज्यों की भाषा, खान पान, संस्कृति, आदि का भी ज्ञान प्राप्त होती है l
प्रॉक्टर प्रोफेसर राजकुमार ने कहा कि ऐसे भ्रमण से छात्रों को अनुसाशन एवं आदर्श मूल्यों आधारित जीवन के लिए मार्गदर्शन प्राप्त होता है l
व्यवसाय प्रबंध के शिक्षक एवं यात्रा समन्वयक प्रोफेसर मुराद अली ने कहा कि सेवा पखवाड़ा भ्रमण से छात्रों को अपने सामाजिक उत्तरदायित्व पूर्ण करने का अवसर प्राप्त होती है l सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में सामाजिक जिम्मेदारी और सांस्कृतिक समझ को बढ़ावा देना है ।
छात्रों ने बिहार के कैमूर जिला के भभुआ, पाउँरा आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया l उन्होंने माँ मुंडेश्वरी देवी मंदिर, एवं अन्य स्थानो का भ्रमण किया ।
कार्यक्रम में शिक्षक डॉ. विकास सिंह समरीन तब्बासुम एवं कई विभागों छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे।

About Author