Jaunpur news शाहगंज के होटलों पर लटक गया ताला

Share

शाहगंज के होटलों पर लटक गया ताला

सेक्स रैकेट के धंधे में शामिल होने के खुलासे से हड़कंप

पुलिस की गिरफ्तारी के ख़ौफ से होटल के मैनेजर कर्मचारी हुए नदारद

Jaunpur news शाहगंज। सेक्स रैकेट के धंधे में शामिल होने के बड़े खुलासे के बाद से शाहगंज के आधा दर्जन होटल पर ताले लटक गए हैं। पुलिसिया ख़ौफ कहे या इस अवैध धंधे के संचालन में अभी फिलहाल सिग्नल न मिलने से होटल संचालकों ने ताला लगाना ही बेहतर समझा।
उधर गैंगरेप की घटना में चिन्हित किए गए दो होटल संचालकों को हिरासत में लिए जाने के बाद
से नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
शाहगंज नगर में आजमगढ़ रोड, अयोध्या मार्ग, सुल्तानपुर मार्ग पर करीब आठ ऐसे संबंधित होटल हैं। जो सेक्स रैकेट के इस कार्य को पूरी तरह से संचालित करने में संदिग्ध भूमिका निभाते हैं।
किशोरी के साथ गैंगरेप की घटना के बड़े खुलासे के बाद से बुधवार को इन सभी होटलों में ताला लटका हुआ था।
यहां काम करने वाले कर्मचारी भी आज नहीं आये।
पड़ोस के लोगों ने पूछने पर बताया कि सुबह से ताला बंद है।
बता दें कि सुल्तानपुर जिले की निवासी 14 वर्षीय किशोरी से फेसबुक के माध्यम से दोस्ती के बाद कथित तौर पर जिले के शाहगंज कस्बा स्थित एक होटल में अगवा कर पांच लोगों द्वारा गैंगरेप किए जाने की घटना के खुलासे के 24 घंटे बाद भी पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।

पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के निर्देशन में एसपी ग्रामीण शैलेंद्र सिंह की टीम ने जितनी तत्परता के साथ गैंगरेप में शामिल 9 लोगों को हिरासत में लेकर इस घटना का वर्कआउट किया ।
उसके बाद से ही शाहगंज पुलिस की कार्यपाली पर सवालिया निशान उठने लगे हैं। क्योंकि घटना में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले दो होटल संचालकों को पुलिस अधीक्षक की टीम ने देर रात को ही हिरासत में ले लिया था। हालांकि उनकी अभी तक रिहाई नहीं हुई है लेकिन उनकी रिहाई कराने के लिए बड़े रसूखदार लोगों का फोन थाने में आ रहा है।
सुल्तानपुर जिले की मूल निवासी 14 वर्षिय यह
लड़की अपने घर से 12 दिनों तक लापता रही । जिसके साथ पांच युवकों ने गैंगरेप करने के बाद उसे प्रदर्शनी के पास बेहोशी हालत में छोड़ दिया था।
पुलिस ने इस मामले में दो होटल संचालकों को हिरासत में लिया है।
पीड़िता के अनुसार, उसे कई बार पीटा गया और उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया।
पुलिस ने पीड़िता के फेसबुक फ्रेंड और उस होटल के मालिक को भी गिरफ्तार किया है ।जहाँ लड़की को रखा गया था। इतने बड़े मामले में शाहगंज कोतवाली पुलिस के अधिकारी भी कुछ बोलने से साफ इनकार कर रहे हैं।
बहुत कुरेदने पर सिर्फ यह कहते हैं एसपी के निर्देशन में वर्कआउट हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

About Author