हाईवे पर ट्रैक्टर से टकराई बाइक, दो युवक घायल, एक की हालत नाजुक

जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के वाराणसी-लखनऊ नेशनल हाईवे पर मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। हाईवे किनारे खड़े ट्रैक्टर में बाइक की टक्कर हो गई, जिससे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में महिमापुर निवासी अंकित की हालत नाजुक बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाइक पर सवार होकर दो युवक कहीं जा रहे थे, तभी रास्ते में खड़े ट्रैक्टर से उनकी बाइक टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से अंकित को गंभीर हालत में वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।
सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और दुर्घटना की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर बिना किसी संकेतक के सड़क पर खड़ा था, जिससे यह हादसा हुआ।