डॉक्टर बीके यादव का अस्पताल सील

जौनपुर । जिले के जलालपुर चौराहे पर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल आनंद क्लीनिक को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सील कर दिया। यह कार्रवाई मड़ियाहूं निवासी एक महिला के गलत इलाज के आरोप में की गई है। परिजनों ने महिला की बिगड़ती हालत को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) से शिकायत की थी।
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सीएमओ ने एक जांच टीम गठित की। जांच में अस्पताल पर लगे आरोप सही पाए गए। इसके बाद सीएमओ के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी के डॉक्टर आलोक सिंह के नेतृत्व में अस्पताल को सील कर दिया गया। डॉक्टर आलोक सिंह ने बताया कि अस्पताल के संचालक डॉक्टर बीके यादव के विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज कराया जा रहा है।स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि लापरवाही बरतने वाले अस्पतालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और क्षेत्र में चल रहे अवैध अस्पतालों पर जल्द ही ताले लगा दिए जाएंगे और अवैध अस्पताललों के संचालकों के ऊपर मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।