अम्बेडकर जयंती पर जुलूस का भव्य स्वागत, 500 लोगों को पिलाया गया रूह अफजा

Share

जौनपुर, जलालपुर बाजार में अम्बेडकर जयंती के अवसर पर निकाले गए भव्य जुलूस का बाजारवासियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर जयमाला परिवार के बाबू सलीम, बाबू वसीम, मेहनाज, रियाज,वाजिद अली, सोहराब, रूस्तम, रेहान के द्वारा विशेष इंतज़ाम किए गए थे। जुलूस में शामिल लोगों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए उन्हें शर्बत रूह अफजा पिलाया गया। सिरकोनी, इजरी, सेहमलपुर, लालपुर से निकले अलग-अलग जूलूस के
करीब 500 से अधिक लोगों ने इस ताज़गीभरे पेय का लुत्फ उठाया। राहगीरों और जुलूस में शामिल प्रतिभागियों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि यह भाईचारे और सद्भाव का एक बेहतरीन उदाहरण है।


जयमाला परिवार के लोगों का कहना है कि हर वर्ष इस तरह के आयोजन से सामाजिक एकता को बल मिलता है और बाबा साहेब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने में मदद मिलती है।


अम्बेडकर जयंती पर निकला यह जुलूस अनुशासन और उत्साह का प्रतीक बना रहा, जिसमें युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। विशेष बात यह रही की जयमाला परिवार के छोटे-छोटे बच्चें अयान, अरहान, सनवेग, अंशवेग, जीशान सहित अन्य बच्चों ने भी जुलूस को शरबत पिलाकर भव्य स्वागत किया।

About Author