मंदिर से मुकुट चोरी की गुत्थी अनसुलझी, भक्त और व्यापारियों का सब्र टूटा, पुलिस अधीक्षक से मुलाकात का हुआ ऐलान

जौनपुर। जिले के जलालपुर थाना के ठीक सामने स्थित मंदिर से मां दुर्गा की चांदी की मुकुट चोरी हुए दो सप्ताह से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन पुलिस अब तक मामले का खुलासा नहीं कर पाई है। इस घटना के खुलासा को लेकर श्रद्धालुओं और स्थानीय व्यापारियों का सब्र का बांध अब टूट चुका है । व्यापार मंडल अध्यक्ष ने ऐलान किया है कि जल्द ही मंदिर के पुजारी और व्यापारियों के साथ पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ से मुलाकात कर घटना के खुलासे की मांग किया जाएगा।
जलालपुर कस्बे में स्थित मंदिर से मुकुट चोरी की यह घटना बीते 12 जनवरी को हुई थी। जब श्रद्धालु पूजा के लिए मंदिर में पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि मां दुर्गा की सिर से चांदी की मुकुट गायब थी। पहले तो यह अंदाजा लगाया गया कि शायद किसी भक्त ने सफाई के लिए इसे हटाया होगा, लेकिन कुछ देर बाद यह स्पष्ट हो गया कि मुकुट चोरी हो चुकी है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने ग्राम प्रधान श्रवण कुमार गुप्ता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की, लेकिन अब तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिल सका है। श्रद्धालु और स्थानीय लोग इस बात से नाराज हैं कि थाना परिसर के सामने स्थित मंदिर से चोरी होने के बावजूद पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई है। इस संबंध भारतीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष जलालपुर अभिषेक कुमार गुप्ता ने कहा कि मंदिर से मुकुट चोरी की घटना धार्मिक आस्था पर चोट है जल्द ही श्रद्धालुओं और व्यापारियों के साथ एकजुट होकर पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ से मुलाकात कर मुकुट चोरी की घटना का खुलासे की मांग की जाएगी।