August 29, 2025

युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण समारोह

Share

जौनपुर जिले के जलालपुर क्षेत्र स्थित आरडीएस ग्रुप ऑफ कॉलेज, भाऊपुर में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आलोकमणि मिश्रा, जनरल मैनेजर अमूल डेयरी वाराणसी, रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता मुरली पाल, प्रांत कार्यवाहक काशी प्रांत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने की।

समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्ज्वलित करके की। इसके बाद विद्यालय की बालिकाओं ने मां सरस्वती की बंदना गीत और स्वागत गीत प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि आलोकमणि मिश्रा ने समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के छात्र-छात्राओं को डिजिटल युग से जोड़ने की पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह कदम बच्चों के नैतिक और सर्वांगिण विकास की दिशा में महत्वपूर्ण है।

पूर्व ब्लाक प्रमुख और भाजपा के काशी क्षेत्र के शिक्षा प्रकोष्ठ संयोजक संदीप सिंह ने छात्रों के लिए स्मार्टफोन और टैबलेट का उपयोग अत्यंत आवश्यक बताया। इस मौके पर बी फार्मा, डी फार्मा, बी ए, और बीएससी के 441 छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित किए गए। छात्रों के चेहरों पर खुशी का संदेश साफ दिखाई दिया।

कार्यक्रम के अंत में, अध्यक्ष मुरली पाल ने सभी छात्र-छात्राओं और अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कॉलेज के विभागाध्यक्ष सत्य प्रकाश मौर्य, अवधेश राजभर, रविकेश शाक्य, अजय सिंह, अरविंद सिंह, योगेश्वर शर्मा, कौशल यादव और शरद सरोज भी उपस्थित थे।

About Author