पांच साल बाद इंसाफ की उम्मीद? 2020 की मारपीट का मुकदमा 2025 में हुआ दर्ज
मुकदमा नंबर नया, लेकिन धारा पुरानी!
जौनपुर। न्याय की लड़ाई में देर है, अंधेर नहीं! जलालपुर थाना क्षेत्र में 2020 में हुई मारपीट की घटना का मामला आखिरकार 2025 में दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित ने न्याय के लिए लगातार संघर्ष किया, जिसकी बदौलत पुलिस को आखिरकार केस दर्ज करना पड़ा।
जानकारी के मुताबिक, यह मामला लंबे समय तक दबा रहा, लेकिन पीड़ित के निरंतर प्रयास और शिकायतों के चलते प्रशासन को कार्रवाई करनी पड़ी। दिलचस्प बात यह है कि मुकदमा नंबर नया है, लेकिन धारा वही पुरानी।
जलालपुर थाना क्षेत्र के शाहनवाजपुर गांव निवासी संजय दूबे ने बीते 3 मार्च 2020 को अपने पट्टीदारों पर आरोप लगाया था कि जमीनी विवाद को लेकर पंकज, शिवकुमार सहित चार लोगों ने मिलकर उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने थाने पर लिखित शिकायत दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। बावजूद इसके, संजय दूबे ने हार नहीं मानी और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए लगातार संघर्ष करते रहे। अंततः जलालपुर पुलिस को उनका मुकदमा दर्ज करना पड़ा। घटना पुरानी होने के कारण पुलिस को संशोधित धाराओं के बजाय पुरानी धारा 323, 504, 325 के तहत ही मुकदमा दर्ज करना पड़ा।
मुकदमा तो पुलिस ने दर्ज कर लिया है, लेकिन अब देखना होगा कि वर्षों बाद दर्ज हुए इस मुकदमे में पुलिस कितनी तेजी से जांच आगे बढ़ाती है और पीड़ित को न्याय कब तक मिलता है।