पुलिस चौकी के पास खुलेआम बिक रहे गांजा का वीडियो वायरल
![](https://cbharat.com/wp-content/uploads/2025/02/VideoCapture_20250204-203457.jpg)
जौनपुर। जलालपुर के पराऊगंज पुलिस चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर गांजे का अवैध कारोबार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद लोग नशे के अवैध करोबारी के विरुद्ध कार्यवाही की मांग कर रहें है।
स्थानीय लोंगों ने कहा की नशे का यह अवैध करोबार लंबे समय से खुलेआम चल रहा है। इस नशे के जाल में स्थानीय युवा और स्कूली छात्र फंसते जा रहे हैं। इसे रोकने के लिए अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। समाजसेवियों और स्थानीय नागरिकों ने कई बार इस नशे के कारोबार को बंद कराने का प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। अवैध नशे के कारोबारी को सबक सिखाने के लिए कुछ लोगों ने गांजा बिक्री का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।
पुलिस पर मिलीभगत का आरोप
लोगों का कहना है कि पुलिस चौकी के पास ही नशे का कारोबार चलना संदेह पैदा करता है। या तो प्रशासन इस गतिविधि से अनजान है या फिर मिलीभगत के कारण कोई कार्रवाई नहीं कर रहा।
समाजसेवियों ने की कार्रवाई की मांग
व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवचंद यादव ने प्रशासन से मांग की है कि इस अवैध कारोबार को तुरंत बंद किया जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
प्रशासन की अगली कार्रवाई पर नजर
वीडियो वायरल होने के बाद अब प्रशासन पर दबाव बढ़ गया है। देखना यह होगा कि क्या इस बार कोई ठोस कदम उठाया जाएगा या यह मामला भी अन्य मामलों की तरह ठंडे बस्ते में चला जाएगा।