शॉर्ट सर्किट से आग लगने से दुकान की लाखों सामान जलकर हुआ खाक


जौनपुर चंदवक।
स्थानीय थाना चंदवक क्षेत्र के अंतर्गत बजरंग नगर सेनापुर रोड पर गुप्ता गिफ्ट कॉर्नर के दुकान पर बीती रात में आग लगने से लाखों का सामान जलकर हुआ खाक
जिसमें कुसम्ही गांव के निवासी विकलांग पति पत्नी दोनों हैं जो कि अपना घर का भरण पोषण इसी के सहारे चलता था राजकुमार गुप्ता उर्फ लाले पत्नी ममता गुप्ता दोनों विकलांग हैं इनकी कोई सहारा नहीं है अपना एक बच्चा लेकर पेट सहारा बैंक से लोन लेकर अपनी दुकान खोली थी
रात में रोज की तरह दीपावली का पूजा पाठ करके दुकान बंद कर घर चले गए। खाना खाने के बाद जब सोने जा रहे थे तब दुकान से अचानक धुआं निकलने लगा पड़ोसी दुकानदारों ने उनको फोन से सूचना दी जब तक पहुंचते दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया था घटना की सूचना पर हल्का लेखपाल को दे दी गई।
रिपोर्ट आनन्द कुमार के साथ गोविन्द कुमार