January 24, 2026

Jaunpur news विद्यालय का 21वां संस्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

Share

●विद्यालय का 21वां संस्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया
● विद्यालय ही असली राष्ट्रनिर्माता का निर्माण करता है: डॉ अजयेंद्र दुबे
● भारत में शिक्षा का उद्देश्य भौतिक सुखों की प्राप्ति कभी नही रही: डॉ कुँवर शेखर

माघ शुक्ल पंचमी (बसंत पंचमी) के शुभ अवसर पर श्री राम प्रताप उ. मा. विद्यापीठ सुरैला, उमरी, जौनपुर ने अपना 21 वाँ संस्थापना दिवस एवं वार्षिकोत्सव समारोह बड़े उल्लासपूर्ण ढंग से मनाया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. अजयेन्द्र कुमार दूबे प्रबंधक कुटीर पी. जी. कॉलेज चक्के, जौनपुर, विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर संत प्रकाश तिवारी, संस्कृत विभाग इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रयागराज, मुख्य वक्ता डॉ कुँवर शेखर गुप्त, अस्सिटेंट प्रोफेसर, यूनाइटेड विश्वविद्यालय, विशिष्ट अतिथि प्रयागराज एवं डॉ. राजबहादुर यादव समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर, विशिष्ट अतिथि प्रवीण कुमार थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर, जौनपुर, अध्यक्ष श्री शैलेश कुमार सिंह ने तथा विद्यालय के प्रबंधक श्री प्रेम नारायण तिवारी जी ने सरस्वती और संस्थापक जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन और माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया l मुख्य अतिथि महोदय ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यालय बच्चों को शिक्षित एवं सुसंस्कारवान बनाएं आज समाज को इसकी महती आवश्यकता है l डॉ. राजबहादुर यादव जी ने चरित्रबल, एवं अनुशासन पर विस्तार से प्रकाश डाला l थानाध्यक्ष महोदय ने बच्चों को जीवन में समय के प्रबंधन के बारे में बताया l प्रोफेसर संतप्रकाश तिवारी जी ने गुरुकुल शिक्षा की आवश्यकता को रेखांकित किया l निर्णायक मण्डल के अध्यक्ष एवं मुख्य वक्ता डॉ. कुवंर शेखर गुप्ता ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस आधुनिक एवं टेक्नॉलजी के जीवन में जो युवाओं का एक मात्र उद्देश्य जीवन में है किसी भी तरह से पैसे कमाना और संसार की भौतिक जरूरतों की केवल पूर्ति करना, ऐसे में विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति से परिपूर्ण, संस्कारयुक्त एवं उन्हें स्वावलंबी बनाने वाली शिक्षा की आवश्यक्ता है, उन्होंने अभिभावकों से अपील भी किया कि आप अपने पाल्य का ध्यान घर पर भी रखें केवल स्कूल भेजकर अपने कर्तव्य की इतिश्री न करेंl अध्यक्षीय भाषण में श्री शैलेश कुमार सिंह ने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समावेशी शिक्षा को आवश्यक बताया l सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न प्रकार की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोहित कर दिया l आगत सभी अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह देकर डॉ. श्रीनिवास तिवारी जी ने सम्मानित किया l स्वागत भाषण अभिषेक कुमार गर्ग ने किया l सांस्कृतिक कार्यक्रम के पूर्व माननीयों के द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा बनाये हुए मॉडल एवं पोस्टर का अवलोकन, मूल्यांकन किया गया l कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार सह संचालक आकाश कुमार गर्ग तथा, आशीष कुमार गर्ग ने किया l कार्यक्रम में अरुण सिंह, देवि प्रसाद सिंह, राकेश सिंह, सरोज सिंह, शोभनाथ शुक्ला, कविराज यादव , दिव्यांशु सिंह अभिषेक सिंह गोलू, विपुल सिंह, धनंजय सिंह, सुरेंद्र सिंह बच्चा,मनीष चौबे , निर्भय सिंह , सत्यम सिंह, अवधेश सिंह सबलू , अनिल तिवारी , शत्रुघ्न तिवारी, मुरारी सिंह दिनेश सिंह, सोनू यादव तथा विद्यालय के शिक्षक , मंजू तिवारी, नीलू सिंह ,बीनू, ओमप्रकाश शर्मा , ज्ञानचंद यादव , अवनीश यादव प्रदुम्न कुमार, जगदीप , अनिल मौर्य , आंचल, रोशनी, काजल, बेबी , पूनम सिंह , पूजा, अमन कुमार, सचिन गुप्ता , आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे l

About Author