सांसद श्याम सिंह यादव ने अपने कार्यालय पर लोगों की सुनी जन समस्या
सांसद जौनपुर श्याम सिंह यादव द्वारा आज दिनांक 27 अक्टूबर 2022 को मियापुर स्थित कार्यालय पर सुबह 7:00 बजे से 11:00 बजे तक जनता की समस्याएं सुनकर संबंधित अधिकारियों से वार्ता किये तथा समस्याओं के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किये तत्पश्चात विधानसभा मल्हनी में बीबीपुर, सुजियामऊ ,अर्धपुर , सेठूपुर , सड़ेरी,खुशहूपुर , गोरियापुर , टेलीतारा , चुरावनपुर,भटपुरा व केवटलीकला का दौरा किये और ग्राम वासियों की समस्याएं सुनकर मौके पर ही संबंधित अधिकारियों से वार्ता करके निस्तारण कराया गया
इस दौरान श्रीनाथ गौतम सेक्टर अध्यक्ष , श्री अमर बहादुर गौतम, श्री जितेंद्र यादव ,श्री कमलेश कुमार , श्री समर बहादुर गौतम , रमाशंकर पांडे, श्री ओमप्रकाश , श्री हवलदार यादव, श्री पवन कुमार, श्री सुरेंद्र यादव प्रधान, प्रभाकर गौतम प्रधान, प्रभाकर मौर्य ,श्री संजय कुमार यादव, श्री इम्तियाज अहमद ,श्री राजेश, श्री राम सहाय प्रधान, श्री श्रवण कुमार बिंद व चंद्रभूषण यादव एवं सम्मानित कार्यकर्ता व देव तुल्य जनता उपस्थित रही

