संभव अभियान के तहत मनाया जा रहा राष्ट्रीय पोषण माह
लाभार्थियों को घर जाकर ऊपरी आहार के बारे में दी जानकारी जौनपुर, 08 सितंबर 2022। राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत जनपद के सिरकोनी क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों पर गुरुवार को धात्री महिलाओं के साथ बैठक आयोजित की गई। इसके साथ ही उनके घर जाकर बच्चों को ऊपरी आहार देने के बारे में जानकारी दी गई। इस संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) डॉ आरबी सिंह ने जनपद की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अपने कार्यक्षेत्र में बच्चों को ऊपरी आहार देने के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करने के लिए निर्देशित किया है। सिरकोनी के बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि संभव अभियान के अंतर्गत सितंबर को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। इसके चलते सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर लाभार्थियों को ऊपरी आहार के बारे में जागरूक किया जा रहा है। मछलीशहर और मड़ियाहूं के सीडीपीओ दीपक प्रसाद चौबे ने बताया कि क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से धात्री महिलाओं को इस बात के लिए जागरूक करने का प्रयास किया गया कि दो वर्ष तक बच्चों का मस्तिष्क 85 प्रतिशत तक विकसित हो जाता है। इसलिए दो वर्ष तक के बच्चों को अच्छा भोजन देने की आवश्यकता है। शाहगंज तथा रामपुर के सीडीपीओ भैयालाल ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से लाभार्थियों को यह संदेश पहुंचाने पर ज्यादा जोर दिया कि बच्चों को दिए जाने वाले ऊपरी आहार में मात्रा के साथ-साथ गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। मोतहा गांव की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता परमिला ने बैठक में बताया कि बच्चा जब छह महीने का हो जाए तो उसे मां के दूध के साथ ऊपरी आहार देने की शुरुआत कर देनी चाहिए। सादात मसौड़ा आंगनबाड़ी केंद्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता माधुरी मौर्य ने बताया कि ऊपरी आहार शुरू में अर्ध ठोस और पौष्टिक होना चाहिए। मुस्तफाबाद आंगनबाड़ी केंद्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रानी मिश्रा ने बताया कि बच्चे की उम्र बढ़ने के साथ-साथ ऊपरी आहार की मात्रा भी बढ़ाते रहना चाहिए। परियांवा की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता माधुरी देवी ने बताया कि ऊपरी आहार के साथ-साथ दो वर्ष तक बच्चों को मां का दूध पिलाना जरूरी है। इसके अलावा जफराबाद की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता किरनबाला, शादीपुर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मंजू रानी सहित अन्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने ऊपरी आहार के बारे में जागरूक किया।