Jaunpur news मछलीशहर: बादलों की आवाजाही जारी, किसानों को झमाझम बारिश का इंतजार
मछलीशहर: बादलों की आवाजाही जारी, किसानों को झमाझम बारिश का इंतजार
Jaunpur news मछलीशहर (जौनपुर)। तहसील क्षेत्र में इस समय किसान धान की नर्सरी तैयार कर चुके हैं और अब उन्हें केवल रोपाई के लिए अच्छी बारिश का इंतजार है। बीते कुछ दिनों से बादलों की आवाजाही बनी हुई है, लेकिन अब तक क्षेत्र में पर्याप्त वर्षा नहीं हुई है।
हल्की-फुल्की बारिश के बाद खेतों की जुताई हो चुकी है और किसान पूरी तरह से रोपाई के लिए तैयार हैं, परंतु समय से बारिश न होने के कारण उनकी चिंता बढ़ती जा रही है। गौरतलब है कि पिछले तीन वर्षों से क्षेत्र में सामान्य से कम वर्षा दर्ज की गई है, जिससे कृषि उत्पादन पर प्रतिकूल असर पड़ा है।
इस वर्ष भी जून का महीना समाप्ति की ओर है, लेकिन अब तक केवल छिटपुट बारिश ही हुई है। मौसम में उमस और बादलों की आवा-जाही के बावजूद खेतों को पर्याप्त नमी नहीं मिल पा रही है। किसान आसमान की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही झमाझम बारिश होगी, जिससे रोपाई का कार्य सुचारु रूप से शुरू किया जा सके।
