Jaunpur news जौनपुर का वीर सपूत शहीद, गांव में पसरा मातम

Share

जौनपुर का वीर सपूत शहीद, गांव में पसरा मातम

Jaunpur news जौनपुर। जिले के खुटहन थाना क्षेत्र स्थित नसीब सराय गांव का लाल, लेफ्टिनेंट कर्नल नवीन यादव देश की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए। सेना के एक विशेष ऑपरेशन के दौरान उन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी। जैसे ही उनके शहीद होने की सूचना गांव पहुंची, पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव में हर आंख नम है।

शहीद के आवास पर श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है। आसपास के गांवों से भी सैकड़ों लोग पुष्प अर्पित करने और परिवार को ढांढस बंधाने पहुंच रहे हैं। प्रशासन और सेना की ओर से शहीद को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए गए।

लेफ्टिनेंट कर्नल नवीन यादव भारतीय सेना के जांबाज अफसरों में शुमार थे। वे हमेशा मातृभूमि की रक्षा के लिए तत्पर रहते थे। सोमवार सुबह करीब 10 बजे जब उनके बलिदान की खबर गांव पहुंची, तो पूरे क्षेत्र में मातम छा गया। ग्रामीणों ने बताया कि नवीन शुरू से ही देश सेवा की भावना से ओतप्रोत थे और उनका जीवन प्रेरणास्रोत रहेगा।

About Author