दो वर्ष के बच्चे की मौत, परिजनों ने झोला छाप डाक्टर पर लगाया आरोप

Share

पुलिस ने शव को कब्जे मे लिया

मीरगंज। मोलनापुर मे ननिहाल रह रहे एक दो साल के बच्चे की मौत हो गयी परिजन एक झोला छाप डाक्टर के उपर गलत दवा देने का आरोप लगाकर पुलिस से शिकायत की किया तो मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मीरगंज थाना के मोलनापुर गाँव निवासी अमरनाथ उर्फ अर्जुन की लडकी सुशीला अपने दो साल के बेटे यमन्त सिह के साथ मायके मे रह रही थी उसकी ससुराल प्रतापगढ़ जिले के कोतवाली क्षेत्र के मतुई गाँव मे है दो दिन पहले उसके बेटे की तबियत खराब हुई तो उसने मोलनापुर के एक डाक्टर से दवा लिया जिसके बाद आरोप है की उसकी तबियत और बिगडती चली गयी तो परिजन फिर चिकित्सक के पास गये तो वह इलाज करने से मना कर दिया उसे पहले जंघई फिर जौनपुर इलाज के लिए ले जाया गया जहा चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। गुरुवार की सुबह परिजन झोला छाप डाक्टर के उपर गलत दवा देने का आरोप लगाकर पुलिस को सूचना दे दिया मृतक बच्चे के पिता महेश ने मोलनापुर के डाक्टर पर गलत दवा दैने का आरोप लगाया उसका कहना था उसके बेटे को बुखार था डाक्टर के दवा देने पर उसका पेट फूल गया जिससे उसकी मौत हो गयी मौत होने के बाद सुबह परिजन आक्रोशित हो गये पुलिस को सूचना दी गयी तो मौके पर थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता मौके पर पहुच गये और बच्चे का शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता का कहना है की शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

About Author