Jaunpur news आपके रक्तदान से जरूरतमंदो के लिए जीवनदान – डॉ संदीप

Share

आपके रक्तदान से जरूरतमंदो के लिए जीवनदान – डॉ संदीप

रक्तदान सच्चा उपहार है दूसरों की बचा सकते है जान -डा. पंकज महेश्वरी

कुत्तुपुर के शिवांश ब्लड बैंक पर रक्तदान शिविर का आयोजन

जौनपुर।
Jaunpur news जिले के सरायख्वाजा अंतर्गत कुतुपुर तिराहा स्थित शिवांश ब्लड बैंक पर सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया और दूसरे अन्य के जीवन को बचाने की पहल की । शिविर का शुभारंभ प्रयागराज मंडल ब्लड डोनेशन चेयरपर्सन डा.पंकज महेश्वरी ने किया।
संयोजक डॉ संदीप मौर्य ने स्वयं रक्तदान करके अन्य लोगों को भी रक्तदान करने हेतु प्रेरित किया। कुल 31 लोगों ने रक्तदान किया।
मुख्य अतिथि डा. पंकज महेश्वरी ने कहा कि इस सत्र में सबसे अधिक रक्तदान शिविर लगाने और लोगों से रक्तदान कराने मे लायन्स क्लब जौनपुर मेन मंडल में प्रथम स्थान पर रहा। उन्होंने कहा- रक्तदान एक सच्चा उपहार है, जिसे आप दूसरों की ज़रूरतों पर दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि खून एक ऐसी चीज है जिसे बनाया नहीं जा सकता। इसकी आपूर्ति का कोई विकल्प भी नहीं है। एक बार रक्तदान से आप चार लोगों की ज़िन्दगियाँ बचा सकते हैं।
डॉ मौर्य ने कहा कि किसी का जीवन बचाने के लिए रक्तदान करना जरुरी है। रक्तदान महादान है, इसे जीवनदान के बराबर माना जाता है। रक्तदान न केवल अन्य व्यक्ति के जीवन को बचाता है, बल्कि यह रक्त देने वाले को स्वस्थ बनने में भी मदद करता है। आपका रक्त जरूरतमंदों को सांसें और उनके परिजनों की खुशियां लौटा सकता है।
इस अवसर पर अध्यक्ष सीए राजेश राज गुप्ता, संजय केडिया, सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, डॉ चन्द्रकला मौर्य, दिलीप गुप्ता, योगेश साहू, रंजीत सिंह, रामकुमार साहू, मो सलमान, अनुराग, राकेश कुमार, सूरज, वाहिद, अंकित, सारांश, अभिषेक, अमन, विजय बहादुर, कमलेश, पवन कुमार, परवेज़, विकास विवेक, संजय मिथिलेश उपस्थित रहे।

About Author