अमृत सरोवर योजना के तालाब चयन में जौनपुर प्रदेश में नम्बर वन

अमृत सरोवर योजना के तालाब चयन में जौनपुर प्रदेश में नम्बर वन
जल संरक्षण कार्यक्रम के लिए शुरू की गई अमृत सरोवर योजना का क्रियान्वयन पूरे प्रदेश में जोरदार ढंग से जारी है।सूखे और छिछले पड़ चले इन तालाबों का चयन भी अपने आप में एक टेढ़ी खीर है किन्तु मुख्य विकास अधिकारी जनपद जौनपुर अनुपम शुक्ला की सक्रियता के चलते जनपद जौनपुर ने पूरे प्रदेश में शीर्ष स्थान पर है। पूरे प्रदेश में 12000 तालाबों का चयन किया जा चुका है जिसमें जनपद जौनपुर 540 तालाबों के चयन के साथ पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर है जबकि जनपद गोण्डा सरोवरों के चयन में दूसरे स्थान पर है। 4700 तालाबों की कार्य योजना तैयार करके 1700 अमृत सरोवर पर कार्य प्रगति पर है। अमृत सरोवर के स्थल चयन के बाद इन पर हो रहा कार्य तेज हो जायेगा।