अपना दल एस पार्टी जौनपुर की मासिक बैठक संपन्न
जौनपुर- अपना दल एस पार्टी जिला कार्यालय वाजिदपुर स्थित जगदेव मैरिज लॉन में आयोजित हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली ने सरदार वल्लभ भाई पटेल और पार्टी के संस्थापक डॉ सोनेलाल पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया। मुख्य अतिथि का पार्टी के पदाधिकारियों ने स्मृति चिन्ह भेंट करके व माल्यार्पण करके भव्य स्वागत किया। दोबारा राष्ट्रीय सचिव नियुक्त करने पर पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल तथा कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने राष्ट्रीय नेतृत्व में फिर स्थान देने और इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपे जाने पर अपने आप को अभिभूत महसूस किया। उन्होंने कहा कि एक बार फिर से विश्वास जताने पर पार्टी ने हमारी जिम्मेदारी को और भी बढ़ा दिया है जिस पर वह हमेशा खरा उतरेंगे।राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि वह आज जो कुछ भी हैं संगठन की बदौलत हैं जिसमें कार्यकर्ताओं की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका रही है।उन्होंने कहा कि संगठन सबसे ऊपर है और संगठन के कार्यकर्ता ही असली पूंजी होते हैं ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष शिव नायक पटेल ने मासिक बैठक में 2 जून को राष्ट्रीय तथा प्रदेश कमेटी की बैठक में रखे गए प्रस्ताव के बारे में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने आगामी मासिक बैठक 7 तारीख, विधान सभा की बैठक 10 तारीख,जोन की बैठक 12 तारीख तथा सेक्टर की बैठक 15 तारीख और जिले की समीक्षा बैठक 28 तारीख को लागू होने की बात कही। उन्होंने बताया कि आगामी 2 जुलाई को पार्टी के संस्थापक डॉ सोनेलाल पटेल का जन्मदिन प्रदेश मुख्यालय पर अत्यंत धूमधाम से लखनऊ में मनाया जाएगा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जनपद से 2000 कार्यकर्ताओं को ले जाने का लक्ष्य रखा गया है और पार्टी के संस्थापक के साथ कार्य कर चुके पांच ऐसे कार्यकर्ताओं को जनपद से ले जाने की बात कही जिन्होंने पार्टी के उत्थान लिए अपने आप को समर्पित कर दिया।ऐसे कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने 26 जून को साहू जी महाराज की जयंती को धूमधाम से जिला कार्यालय पर आयोजित होने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव उदय भान पटेल ने किया।
मौके पर कृपा शंकर पटेल किसान मंच के जिलाध्यक्ष, विनोद यादव जिलाध्यक्ष युवा मंच, मंजूश्री जिलाध्यक्ष महिला मंच, मान सिंह पटेल, प्रदीप पटेल,हरिहर पटेल, सुरेंद्र नाथ बिंद,कृष्णा सिंह ,संतोष श्रीवास्तव ,सुरेश शर्मा, अनिल जायसवाल ,अनिल शर्मा, राज नारायण पटेल, राजेंद्र प्रजापति, धर्मेंद्र पटेल , बजरंगी पटेल, लाल बहादुर पटेल, अंबिका प्रसाद शर्मा, सत्य प्रकाश मौर्या आदि लोग उपस्थित रहे।