हज के लिए जाते सीरत कमेटी के सरपरस्त हाजी इमरान खान

Share

हज के लिए जाते सीरत कमेटी के सरपरस्त हाजी इमरान खान

जौनपुर। मछली शहर सीरत कमेटी के सरपरस्त हाजी इमरान ख़ान फ़रीज़ ए हज की अदायगी के लिए उस मुक़द्दस सरज़मीन की तरफ रवाना हुए जहां जाने की तमन्ना हर मुसलमान को होती है। मौजूद लोगों ने इमरान ख़ान से दरख्वास्त की कि आप मुल्क में अमन व शांति के लिए दुआ करें ताकि हमारा मुल्क कौमी यकजहती और तरक्की के लिए पूरी दुनिया में जाना जाए और सारी दुनिया के लोग कौमी यकजहती के लिए हमारे देश भारत के मिसाल दें। हज के सफर पर रवाना होने से पहले इमरान खान अहले मछलीशहर के अकसर लोगों से मुलाकात की उनकी रवानगी पर मुबारकबाद पेश करने के लिए मोहम्मद जावेद, रिजवान खान,फैजान अहमद, डबलू खान,इरसाद खा,निशात, तौफीक,फहीम,आदि लोग मौजूद थे। मोहम्मद जावेद

About Author