October 18, 2024

जौनपुर । समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश प्रमुख महासचिव राज नारायण बिन्द का प्रथम आगमन

Share

जौनपुर । समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश प्रमुख महासचिव राज नारायण बिन्द का आज जनपद में प्रथम आगमन पर सिंगरामऊ बॉर्डर से समाजवादी पार्टी के जिलाअध्यक्ष लालबहादुर यादव के नेतृत्व मे नेता कार्यकर्ता ने जौनपुर पार्टी कार्यालय तक जगह-जगह जोरदार स्वागत किया वही पार्टी कार्यालय पर प्रमुख महासचिव राजनारायण बिंद,व प्रदेश कार्य समिति के सदस्य अवधनाथ पाल व राकेश मौर्या का स्वागत समारोह आयोजित किया गया सपा प्रदेश प्रमुख महासचिव राजनरायन बिंन्द ने कहा समाजवादी पार्टी ने जो मुझे इतना बड़ा सम्मान दिया मैं पिछड़े का बेटा आज इतने बड़े दल का प्रदेश प्रमुख महासचिव बनाया गया हूं समाजवादी पार्टी एक ऐसी पार्टी है जिनमें पिछड़े दलित और हर वर्ग का सम्मान है भारतीय जनता पार्टी ने पिछड़े दलित को ठगने का काम किया है लेकिन अब पिछड़ा और दलित जाग गया है 2022 में समाजवादी सरकार बना कर पिछड़ा दलित अपने अपमान का बदला लेगा जिस तरह भाजपा सरकार ने झूठ बोलकर पिछड़े दलित का वोट लिया और पिछड़े दलित के ऊपर अत्याचार लगातार होते रहे लेकिन भाजपा पिछड़े दलित की कभी सुध नहीं ली आज अखिलेश यादव ने हम जैसे छोटे कार्यकर्ताओं को इतना बड़ा सम्मान दिया जिससे मैं और समाज बहुत गदगद है हम समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए अपने समाज और सर्व समाज को साथ लेकर चलेंगे और समाजवादी सरकार बनाकर गरीब कमजोर दलित पिछड़े समाज को उनके अधिकार दिलाया जायेगा समाजवादी पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो वह वादा करती हैं उसे सरकार बनने पर सबसे पहले पूरा करती हैं आज प्रदेश की जनता यह बात जान गई है 2022 में जनता तैयार बैठीं है समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए तैयार है स्वागत समारोह में मुख्य रूप से विधायक लकी यादव, पूर्व सांसद तूफानी सरोज, पूर्व विधायक श्रद्धा यादव, अरशद खाँ,जगदीश नरायन राय,राजबहादुर यादव, श्याम बहादुर पाल, प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, शकील अहमद, डां जितेंद्र यादव,संजय सरोज, विवेक रंजन यादव, शुशील श्रीवास्तव, पूनम मौर्या, राजदेव यादव, श्रवण जयसवाल,आजम खां शरफराज खाँ,नन्दलाल यादव,गौरी सोनकर,श्याम नरायन बिन्द, रमेश साहनी,शिवजीत यादव, भानु प्रताप मौर्या,मालती निषाद उषा यादव सोनी यादव पंकज यादव, कमालुद्दीन अंसारी राजा समाजवादी मंयाकान्त यादव, लाल मोहम्मद रायनी,साजिद अलीम संचालन जिलामहाचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया ।।

About Author