December 22, 2024

28 अक्टूबर को कर्मचारी शिक्षक अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच द्वारा आयोजित किया जाएगा महाधरना

Share

28 अक्टूबर को कर्मचारी शिक्षक अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच द्वारा आयोजित किया जाएगा महाधरना

आज दिनांक 23.10. 2021 को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जौनपुर की बैठक कृषि भवन परिसर के सभागार में कर्मचारी शिक्षक अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच के बैनर तले 28 अक्टूबर 2021 को आयोजित होने वाले महाधरने के संदर्भ में चेयरमैन संघर्ष समिति डॉ प्रदीप सिंह की अध्यक्षता में आहूत की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष एवं परिषद के संरक्षक सीबी सिंह ने उपस्थित समस्त घटक संवर्गों के उपस्थित पदाधिकारियों से अपने विभागीय बैनर एवं शत प्रतिशत संख्या के साथ महा धरने में सहभागिता करने का आह्वान किया। परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं डिप्लोमा इंजीनियर संघ के मंडलीय अध्यक्ष इ. बेचन मिश्र ने सरकार से विभिन्न विभागों की वेतन विसंगतियों एवं पुरानी पेंशन बहाल करने की अपील करते हुए उपस्थित सदस्यों को द्वितीय चरण के आंदोलन को सफल बनाने की रणनीति बतायी। आईटीआई संघ के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि पेंशन हमारे वेतन का बचा हुआ अंश है खैरात नहीं,सरकार को इसे देना होगा। सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अमर बहादुर यादव एवं राम आसरे यादव ने पुरानी पेंशन की बहाली एवं विभागीय पदोन्नति की मांग करते हुए धरने में सर्वाधिक संख्या के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की बात कही। आंगनबाड़ी की जिला अध्यक्ष सरिता सिंह ने कहा कि हम लोगों को सरकार द्वारा घोषित प्रोत्साहन भत्ता मात्र छलावा है,हम सभी आंगनबाड़ी,सहायिकायें एवं आशा बहने इससे बिल्कुल असंतुष्ट हैं,हम सभी 28 अक्टूबर के धरने में पूरी शक्ति के साथ सहभागिता करेंगी। परिषद के जिला मंत्री चंद्रशेखर सिंह एवं संगठन मंत्री शरद पटेल ने उपस्थित पदाधिकारियों को महा धरने का पोस्टर बैनर वितरित किया एवं 25,26,27 अक्टूबर को समस्त विभागों में गेट मीटिंग कर कर्मचारियों को जन जागरण हेतु प्रेरित करने की अपील किया। अंत में सभा की अध्यक्षता कर रहे संघर्ष समिति के अध्यक्ष डॉ प्रदीप सिंह ने सरकार से अपील किया कि 28 अक्टूबर 2021 के पहले प्रदेश के समस्त संवर्गों की मूलभूत जायज समस्याओं का समाधान हो अन्यथा कर्मचारी शिक्षक अधिकारी एवं पेंशनर्स मंच के बैनर तले समस्त घटक सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं, बेहतर होता ऐसी अप्रिय स्थिति आने से पहले सरकार स्वयं पहल कर कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करा दे। आज की बैठक में सभाजीत यादव, सुनील सिंह कुशवाहा, चंदन यादव,राजीव यादव,विक्रम,रामबचन मौर्य,कृपा शंकर उपाध्याय, राजकुमार सिंह,छात्रधारी सिंह, हीरालाल आजाद, तेज बहादुर,अजय लाल मौर्य,राकेश कुमार, लक्ष्मी नारायण चौरसिया, राजेश कुमार यादव, के. आर.सोनकर, राम रतन सिंह,मनोज कुमार राय,भुलई यादव,राधेश्याम मिश्र, अमरनाथ यादव आदि कर्मचारी पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री चंद्रशेखर सिंह ने किया।

About Author