जनपद के तीन सीएचसी पर लगे स्वास्थ्य मेलों में उमड़ी भीड़


स्वास्थ्य मेला
-हजार के लगभग मरीजों ने उठाया स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ, तीनों पैथियों में इलाज की सुविधा मिली
-करंजाकला, सिकरारा और गौराबादशाहपुर में हुआ आयोजन, लोगों ने डिजिटल हेल्थ आईडी भी बनवाया
जौनपुर,
मंगलवार को जनपद में तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) पर स्वास्थ्य मेलों का आयोजन हुआ। सरकार की प्राथमिकता वाले इन मेलों में भारी भीड़ उमड़ी। एक हजार के करीब लोगों ने स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाया। सभी सीएचसी पर लोगों के डिजिटल हेल्थ आईडी बनाने की सुविधा मिली। साथ ही किसी भी पैथी में इलाज कराने की सहूलियत भी।
मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ लक्ष्मी सिंह के निर्देशन हुए इस आयोजन में करंजाकला सीएचसी पर 216 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया। सभी की डिजिटल हेल्थ आईडी बनी और सभी का उपचार किया गया। 26 लोगों को आयुष्मान कार्ड जारी किए गए। 42 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। तीन लोगों ने टेली कंसल्टेशन से सलाह ली। पांच गर्भवती, छह स्तनपान कराने वाली माताएं, 36 बच्चे, 11 महिलाएं, छह मलेरिया, तीन क्षयरोग, दो लैप्रोसी, दो अंधता, 53 गैर संचारी रोग, एक कार्डियोलॉजी, दो अस्थमा तथा 26 त्वचा के रोगियों को उपचार/परामर्श की सुविधा दी गई। 37 लोगों को परिवार नियोजन के बारे में तथा दो लोगों को एचआईवी/एड्स के बारे में सलाह दी गई। 42 लोगों के खून की जांच की गई। 37 लोगों को गर्भनिरोधक साधनों को बांटा गया। 11 लोगों ने आयुर्वेद के, 10 ने होम्योपैथ के तथा आठ लोगों ने यूनानी विधि के डॉक्टर को दिखाया।
सिकरारा सीएचसी पर 490 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया। सभी के स्वास्थ्य की जांच कर उपचार किया गया। 10 लोगों का आयुष्मान कार्ड बना। 30 गर्भवती, 10 स्तनपान कराने वाली माताएं, 10 बच्चे, 170 महिलाएं, 11 मलेरिया, 18 क्षयरोगी, पांच लैप्रोसी, 13 नान कम्युनिकेबल डिजीज, छह कार्डियोलॉजी, 18 अस्थमा, 24 दांत के रोगी, 54 आंख, नाक और कान के रोगी, 127 मेडिसिन तथा 76 त्वचा रोगियों ने उपचार/परामर्श की सुविधा का लाभ उठाया। 73 लोगों को परिवार नियोजन के संबंध में तथा 20 लोगों को एचआईवी/एड्स के संबंध में परामर्श दिया गया। 42 लोगों के खून की जांच हुई। 26 लोगों को गर्भ निरोधक साधनों को बांटा गया। 50 लोगों ने आयुर्वेद और 20 लोगों ने होम्योपैथी के डॉक्टर को दिखाया।
गौराबादशाहपुर सीएचसी पर 270 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया जिसमें से 265 के स्वास्थ्य की जांच व 230 लोगों का उपचार किया गया। 45 गर्भवती, पांच स्तनपान कराने वाली माताएं, 11 बच्चे, 06 महिलाएं, 10 मलेरिया, तीन क्षयरोगी, तीन लैप्रोसी, 16 अंधता निवारण, 20 नान कम्युनिकेबल डिजीज, पांच अस्थमा, 12 दांत रोगी, छह ईएनटी, पांच त्वचा रोगियों ने उपचार व परामर्श की सुविधा का लाभ उठाया। 32 परिवार नियोजन परामर्श, 60 एच आईवी/एड्स परामर्श। 45 लोगों के खून की जांच की गई। 16 को कांट्रासेप्टिव बांटी गई। 35 लोगों ने आयुर्वेद तथा 21 लोगों ने होम्योपैथी के डॉक्टर को दिखाया।