Jaunpur news जूनियर हाईस्कूल कल्याणपुर का मर्जर समाप्त, पंचायत भवन में पढ़ाई की तैयारी

जूनियर हाईस्कूल कल्याणपुर का मर्जर समाप्त, पंचायत भवन में पढ़ाई की तैयारी
जफराबाद (जौनपुर)। सिरकोनी ब्लॉक अंतर्गत स्थित जूनियर हाईस्कूल कल्याणपुर का बीबीपुर प्राथमिक विद्यालय से किया गया मर्जर अब समाप्त कर दिया गया है। यह निर्णय शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में लिया गया।
पूर्व में खंड शिक्षा अधिकारी अमरेश सिंह द्वारा नामांकन संख्या कम (36 छात्र-छात्राएं) होने के कारण कल्याणपुर जूनियर हाईस्कूल को बीबीपुर प्राथमिक विद्यालय से जोड़ा गया था। हालांकि, दोनों विद्यालयों के बीच दूरी एक किलोमीटर से अधिक होने और विद्यालय भवन के जर्जर होने के कारण छात्राओं, विशेषकर बालिकाओं के लिए पढ़ाई में असुविधा उत्पन्न हो रही थी।
शासन के निर्देश के अनुसार, जब जोड़े गए विद्यालय में नामांकन संख्या मानक के अनुसार पूरी हो जाती है, तो उसे पुनः स्वतंत्र कर दिया जाता है। इसी क्रम में कल्याणपुर विद्यालय को अब पुनः अनपेयर (मर्जर समाप्त) कर दिया गया है।
विद्यालय भवन की स्थिति को ध्यान में रखते हुए खंड शिक्षा अधिकारी अमरेश सिंह ने ग्राम प्रधान रमेश चंद्र जायसवाल से वैकल्पिक व्यवस्था हेतु प्रस्ताव मांगा है। प्रधान जायसवाल ने बताया कि पंचायत भवन के कमरे छोटे हैं, लेकिन गांव के सार्वजनिक डीह बाबा मंदिर परिसर में एक बड़ा हाल है, जहां अस्थायी रूप से बच्चों के पठन-पाठन की व्यवस्था की जाएगी।
ग्रामीणों ने प्रशासन के इस फैसले का स्वागत करते हुए अपेक्षा जताई है कि जल्द ही विद्यालय भवन की मरम्मत अथवा पुनर्निर्माण की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।