मामा के बेटे का जुर्म पूछना भांजे को पड़ा भारी, दरोगा ने भांजे की बेहरमी से कर दी पिटाई, कान से बहा खून, आंखों में जम गया लहू, शरीर बना जख्मों का नक्सा

Share

जौनपुर। जौनपुर पुलिस का खौफनाक चेहरा एक बार फिर सामने आया है। जलालपुर थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव निवासी युवक देवेश को थाने के भीतर दरोगा ने बेरहमी से पीट डाला। उसका कसूर बस इतना था कि उसने थाने में सुबह से बंद अपने मामा के बेटे अमित का जुर्म दरोगा से पूछ लिया।

बस फिर क्या था—दरोगा आपे से बाहर हो गया। पहले थप्पड़, फिर लात-घूंसे, और आखिर में पट्टों से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया।
मारपीट इतनी हैवानियत भरी थी कि देवेश के कान से खून बह गया, आंखों में लहू जम गया और पूरा शरीर चोटों से नीला पड़ गया।

यह दर्दनाक घटना बीते रविवार रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है। आरोप लगाने वाले देवेश ने बताया कि वह थाने से किसी तरह जान बचाकर बाहर निकले और तुरंत हेल्पलाइन नम्बर 1076 पर शिकायत दर्ज करवाई और इंसाफ की गुहार लगाई।

परिजन उसे घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटीले गए, जहां पर प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने देवेश को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

इस शर्मनाक घटना ने एक बार फिर पुलिस की बर्बर कार्यशैली और मानवाधिकारों की खुलेआम धज्जियां उड़ाने वाले रवैये को उजागर कर दिया है। सवाल ये है कि क्या अब थाने में जुर्म पूछना भी गुनाह है?

About Author