Jaunpur news नंदी जी की मूर्ति ने पिया जल, वीडियो हुआ वायरल — श्रद्धालुओं में उत्साह

नंदी जी की मूर्ति ने पिया जल, वीडियो हुआ वायरल — श्रद्धालुओं में उत्साह
जफराबाद (जौनपुर)। क्षेत्र के सैदनपुर गांव स्थित शिव मंदिर में सोमवार शाम एक अद्भुत दृश्य देखने को मिला, जब मंदिर में स्थापित नंदी जी की मूर्ति को जल पिलाने पर वह जल अदृश्य रूप से समाप्त हो गया। यह घटना तेजी से चर्चा का विषय बन गई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मंदिर में कुछ श्रद्धालु पूजा-अर्चना कर रहे थे। उसी दौरान एक भक्त ने चम्मच से नंदी जी की मूर्ति को जल पिलाना शुरू किया। जैसे ही जल नंदी जी के मुंह से लगाया गया, वह क्षणभर में गायब हो गया। श्रद्धालु ने यह प्रक्रिया कई बार दोहराई और हर बार वही अनुभव हुआ, जिससे वह आश्चर्यचकित रह गया।
इस खबर के फैलते ही गांव और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचने लगे। लोग लगातार मूर्ति को जल पिलाते रहे और चमत्कार जैसा अनुभव करते रहे। देर शाम तक मंदिर परिसर में भारी भीड़ जुटी रही, जहां श्रद्धालुओं ने इसे आस्था का प्रतीक मानते हुए पूजा-पाठ भी किया।
इस रहस्यमयी घटना को लेकर ग्रामीणों में उत्सुकता और श्रद्धा का माहौल बना हुआ है। हालांकि अभी तक इस घटना की कोई वैज्ञानिक जांच नहीं हुई है।