जौनपुर में भूमाफिया द्वारा जमीन पर अवैध कब्जा पर जिला प्रशासन का चला बुलडोजर

Share

जौनपुर। अतिक्रमण के खिलाफ चल रहा जिला प्रशासन का अभियान तीसरे दिन भी जारी है। आज सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के आरा गांव में प्रशासन के बुलडोजर ने तलाब,खलियान व नवीन परती की 37 बीघा जमीन को मुक्त कराया है। जिसकी कीमत करीब 20 करोड़ रूपये बतायी जा रही है। बुलडोजर चलते ही गांव व आस पास के इलाकों हड़कंप मच गया। 
सरायखाजा थाना क्षेत्र के आरा गांव में स्थित तलाब,खलियान और नवीन परती की 37 बीघा जमीन पर गांव के भू-माफियाओं ने कब्जा करके बाउण्ड्रीवाल खड़ा कर लिया था। गांव के लोग इसके विरोध में हमेशा जिला प्रशासन को अवगत कराते रहे। मंगलवार को एसडीएम व ज्वाइंट मजिस्टेªट हिमांशू नागपाल, नायब तहसीलदार सदर विक्रम पासवान भारी पुलिस बल के साथ बुलडोजर लेकर गांव में पहुंचे। प्रशासनिक अमला और बुलडोजर देखकर उक्त गांव समेत आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। बुलडोजर ने सरकारी जमीन पर खड़ी की गयी दिवार को ढहा दिया। ज्वाइंट मजिस्टेªट हिमांशू नागपाल ने बताया कि खाली करायी गयी जमीन पर तलाब खोदवाया जायेगा और चारा की बुआई करायी जायेगी और इसे समाज के उपयोग में लाया जायेगा। साथ कब्जा करने वाले के खिलाफ सरायख्वाजा थाने में एण्टी भू-माफिया एक्ट तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। 

About Author