Jaunpur news रोटरी क्लब जौनपुर द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए निःशुल्क हड्डी रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन

रोटरी क्लब जौनपुर द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए निःशुल्क हड्डी रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन
जौनपुर, 5 अगस्त। रोटरी क्लब जौनपुर द्वारा ‘‘बोन एंड जॉइंट वीक’’ के अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक विशेष निःशुल्क ऑर्थोपेडिक चिकित्सा शिविर का आयोजन स्थानीय वृद्धाश्रम में किया गया। यह शिविर विशेष रूप से उन बुजुर्गों को समर्पित था जो अस्थि संबंधी बीमारियों से जूझ रहे हैं और जिन्हें नियमित इलाज की सुविधा नहीं मिल पाती।
यह सेवा कार्यक्रम रोटरी इंटरनेशनल मंडल 3120 के बोन एंड जॉइंट प्रोजेक्ट के अंतर्गत इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ। शिविर का संचालन वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. आलोक कुमार यादव (एम.एस. ऑर्थो) एवं दुर्गा सिटी हॉस्पिटल की विशेषज्ञ टीम द्वारा किया गया।
डॉ. आलोक यादव ने वृद्धाश्रम में रह रहे सभी वरिष्ठ नागरिकों की अस्थि जांच कर उन्हें आवश्यक चिकित्सीय सलाह प्रदान की। उन्होंने रोटरी क्लब की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह शिविर न सिर्फ स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है, बल्कि समाज में सेवा व सहयोग की भावना को भी मजबूत करता है।
शिविर में निम्न सेवाएं निःशुल्क प्रदान की गईं:
- हड्डियों की जांच (BMD – बोन मिनरल डेन्सिटी)
- यूरिक एसिड टेस्ट
- एक्स-रे
- फिजियोथेरेपी परामर्श
- आवश्यक मल्टीविटामिन इंजेक्शन एवं दवाओं का वितरण
कार्यक्रम का उद्घाटन क्लब अध्यक्ष श्री विवेक प्रताप सेठी एवं सचिव डॉ. बृजेश कनौजिया (ईएनटी, गोल्ड मेडलिस्ट) ने संयुक्त रूप से किया। उन्होंने रोटरी क्लब की सेवा भावना को रेखांकित करते हुए कहा कि ऐसे शिविर समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
इस अवसर पर क्लब के निर्वतमान अध्यक्ष श्याम वर्मा, पूर्व अध्यक्ष रविकांत जायसवाल, डॉ. सलिल श्रीवास्तव (नवजात शिशु एवं हृदय रोग विशेषज्ञ), संजय जायसवाल तथा वृद्धाश्रम जौनपुर के प्रबंधक रवि चौबे भी उपस्थित रहे।