September 23, 2025

Jaunpur news चेहलुम को लेकर इस्लाम की चौक चेहलुम कमेटी ने डीएम को सौंपा ज्ञापन,

Share


चेहलुम को लेकर इस्लाम की चौक चेहलुम कमेटी ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, 13-14 अगस्त को होगा आयोजन

जौनपुर। शीराजे हिन्द जौनपुर का ऐतिहासिक चेहलुम, जो हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम और उनके परिजनों तथा अनुयायियों की शहादत की स्मृति में मनाया जाता है, इस वर्ष 13 एवं 14 अगस्त 2025 को चंद्र दर्शन के अनुसार परंपरागत रूप से मनाया जाएगा। यह आयोजन सदियों से इमामबाड़ा शेख मुहम्मद इस्लाम मरहूम, बाजार भूवा, पानदरीबा रोड स्थित इमाम चौक पर पूरे श्रद्धा और सम्मान के साथ आयोजित होता आ रहा है।

चेहलुम की तैयारियों को लेकर चेहलुम कमेटी के कार्यवाहक मुतवल्ली सैय्यद लाडले हसन ज़ैदी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में नागरिक सुविधाओं जैसे पेयजल, विद्युत, सफाई व्यवस्था और सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम की मांग की गई।

कार्यक्रम का विवरण:

कार्यवाहक मुतवल्ली सैय्यद लाडले हसन ज़ैदी ने बताया कि यह ऐतिहासिक चेहलुम देश भर में विशेष धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व रखता है। देश के विभिन्न भागों से सभी समुदायों के श्रद्धालु बड़ी संख्या में इस आयोजन में भाग लेने आते हैं और इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

  • 13 अगस्त को कार्यक्रम की शुरुआत रात 8 बजे इमाम चौक पर ताजिया रखने से होगी। इसके बाद एक शब्बेदारी मजलिस का आयोजन होगा, जिसकी समाप्ति के बाद जौनपुर नगर सहित अन्य स्थानों से आईं अंजुमनें नौहा और मातम करती रहेंगी।
  • प्रातः 5 बजे एक विशेष मजलिस आयोजित होगी, जिसके पश्चात अंजुमन गुलशने इस्लाम रजिस्टर्ड द्वारा आग में दहकती जंजीरों का मातम किया जाएगा। इस आयोजन का संचालन सैय्यद अकबर हुसैन जैदी एडवोकेट करेंगे।
  • 14 अगस्त को दोपहर 1 बजे से मजलिस का आयोजन किया जाएगा, जिसे मौलाना सैय्यद नदीम जैदी साहब फैजाबादी संबोधित करेंगे। मजलिस के उपरांत इमामबाड़े से एक ऐतिहासिक तुर्बत निकाली जाएगी, जो ताजियों के साथ जुलूस के रूप में पानदरीबा रोड, हमाम दरवाजा, काजी की गली, पुरानी बाजार होते हुए सदर इमामबाड़ा पर संपन्न होगा। इस जुलूस का संचालन सैय्यद कबीर जैदी साहब करेंगे।

सौहार्दपूर्ण आयोजन की अपील

कार्यवाहक मुतवल्ली सैय्यद लाडले हसन ज़ैदी ने जिला प्रशासन से सभी जरूरी नागरिक सुविधाएं मुहैया कराने की अपील की है, ताकि यह ऐतिहासिक आयोजन शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके। उन्होंने जिलेवासियों से भी इस धार्मिक कार्यक्रम में सहयोग की अपील की है।

इस अवसर पर सैय्यद जाफर हसन जैदी करबलाई मुतवल्ली, एडवोकेट अकबर हुसैन जैदी, ज़मीर हसन जैदी, सकलैन जैदी, रूमी जैदी, मीसम जैदी, अफसर हुसैन, कायम रज़ा मिंटू, और दानिश जैदी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


About Author