लुटेरों का नया अंदाज़! बेहोश कर महिला के गहने उड़ाए, गांव में मचा हड़कंप

जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। घर के पास एक महिला को बदमाशों ने मुंह दबाकर बेहोशी का स्प्रे सुंघा दिया और उसकी कान की बाली व गले की कीमती शिकड़ी लेकर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। परिजनों के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने कुछ दूरी पर स्कूटी सवार दो युवकों को पकड़ लिया और शक के आधार पर पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि ग्रामीणों ने बताया कि पकड़े गए युवक गांव के ही निवासी हैं और रेलवे टिकट निकलवाने बाजार जा रहे थे।
घटना सुबह करीब 6 बजे एक 30 वर्षीय महिला के साथ हुई, जब वह पूजा-पाठ के बाद हाथ धोने घर के बाहर नल पर गई थी। उसी दौरान पीछे से आए अज्ञात बदमाश ने उसे झपट लिया और नशीली चीज सुंघाकर बेहोश कर दिया। महिला के गिरते ही उसके जेवरात लूट लिए गए।
परिजनों ने तत्काल पुलिस और 108 को सूचना दी। महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी में भर्ती कराया गया, जहां होश में आने के बाद पीड़िता ने आपबीती सुनाई।
दिनदहाड़े हुई इस दुस्साहसिक वारदात ने पुलिस की गश्ती व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है और सभी पहलुओं को गंभीरता से खंगाल रही है। अभी हाल में ही नेशनल हाइवे पर इजरी बाजार में कॉपी किताब की दुकान पर बैठे एक व्यापारी पर पंच से हमला करके बदमाशों ने गले की चेन लूटी थी उसके बाद भी पुलिस निष्क्रिय साबित हो रही है।