January 25, 2026

Jaunpur news मढ़हे में भीषण आग, 8 बकरियां जलकर मौत—मालिक झुलसा, गांव में मचा हड़कंप

Share

मढ़हे में भीषण आग, 8 बकरियां जलकर मौत—मालिक झुलसा, गांव में मचा हड़कंप

जौनपुर। परियावां गांव में शुक्रवार देर रात अचानक लगी आग ने बड़ा नुकसान कर दिया। मढ़हे में भड़की आग से 7 से 8 बकरियां जलकर मर गईं, जबकि उन्हें बचाने की कोशिश में बकरियों के मालिक राजेंद्र राजभर गंभीर रूप से झुलस गए। घटना से पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

ग्रामीणों के अनुसार रात करीब 8 बजे मढ़हे से उठती आग की लपटें देखकर परिवार के लोग और पड़ोसी मौके पर दौड़े। इसी दौरान बकरियों को बाहर निकालने के लिए अंदर घुसे राजेंद्र राजभर की कपड़ों में भी आग लग गई, जिससे वे बुरी तरह झुलस गए।

आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। ग्रामीणों का कहना है कि आग इतनी तेज थी कि बकरियों को बाहर निकालने का मौका ही नहीं मिला और वे मौके पर ही जलकर मर गईं। घटना से पीड़ित परिवार को लाखों रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है।

सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पूरे गांव में घटना को लेकर दुख का माहौल है और लोग पीड़ित परिवार की सहायता के लिए आगे आने की अपील कर रहे हैं।

About Author