November 17, 2025

वोटर सूची से नाम कटने का डर, एसआईआर फ़ॉर्म को लेकर बढ़ा भ्रम

Share

जौनपुर। विकास खण्ड जलालपुर क्षेत्र में वोटर सूची में नाम जोड़ने व संशोधन के लिए अनिवार्य एसआईआर फ़ॉर्म भरने को लेकर आम लोगों में भारी भ्रम की स्थिति बनी हुई है। नई प्रक्रिया की स्पष्ट जानकारी न होने के कारण आवेदक परेशान नजर आ रहे हैं। महिमापुर, बीबनमऊ, लालपुर, नेवादा, प्रधानपुर सहित कई गांवों में किसी तरह फॉर्म बांटे तो जा रहे हैं, लेकिन फॉर्म वितरित करने वालों को भी इसे सही तरीके से भरने की पूरी जानकारी नहीं है। इससे लोगों में यह डर बढ़ गया है कि जानकारी के अभाव में कहीं उनका नाम वोटर सूची से कट न जाए।

स्थानीय निवासी संकठा, अवधेश, अच्छे, जहीर सहित कई लोगों ने मांग की है कि चुनाव विभाग गांव-स्तर पर जागरूकता अभियान चलाए और एसआईआर फ़ॉर्म भरने की प्रक्रिया को सरल भाषा में समझाए। उनका कहना है कि यदि समय रहते सही मार्गदर्शन नहीं मिला, तो कई पात्र मतदाता अपना नाम जोड़ने या संशोधन कराने से वंचित रह सकते हैं।

About Author