पूर्वांचल विश्वविद्यालय के छात्रों के दो गुटों के बीच हुई मारपीट, लात घुसे से मची अफरा-तफरी

Share

करंजाकला

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में सोमवार को को छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट और लात घुसे चले। घटना से कैंपस में अफरा-तफरी मच गई। विश्वविद्यालय के मुख्य गेट l के पास हई पत्थरबाजी से बीटेक तृतीय वर्ष के एक छात्र के सिर में चोट आई।
मामले में जहां घायल छात्र की ओर से विश्वविद्यालय प्रशासन को सूचना दी गई है।वहीं चीफ प्रॉक्टर की ओर से छात्रों के ऊपर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। विश्वविद्यालय में जिस तरह से आए दिन मारपीट की घटनाएं होती जा रही है, उससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो रहा है।

पिछले दो महीने में अब तक परिसर में मारपीट की यह दूसरी घटना है। दोपहर करीब एक बजे विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के पास स्कॉलरशिप को लेकर विश्वविद्यालय के अलग-अलग संस्थाओं के छात्र मुख्य गेट को बंद कर प्रदर्शन कर रहे थे। तभी बीटेक फोर्थ ईयर और थर्ड ईयर के छात्रों पर पहले किसी बात को लेकर कुछ छात्रों में कहासुनी हुई बाद में मामला इतना बढ़ गया कि लात घुसे चलने लगा। आसपास खड़े छात्र-छात्रा इधर-उधर भागने लगे। इस बीच बीटेक तृतीय वर्ष के छात्र को चोट लगी, जिसमें उसके सिर में चोट आई है । इस बारे में चीफ प्राक्टर प्रो. सन्तोष कुमार ने छात्रों को आश्वासन दिया कि कल बैठक करने के बाद उन पर कार्यवाही की जाएगी।

About Author