January 26, 2026

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत

Share

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत

सरायख्वाजा के जपटापुर गांव के पास रविवार की सुबह पुलिस को एक अज्ञात शव बरामद हुआ है। इसकी देर रात किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, रविवार की सुबह किसी ने जपटापुर गांव के पास शव पड़ा होने की सूचना दी। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की। मृतक की पहचान नहीं हुई है। इसे देर रात अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में लगी चोटों के कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव की पहचान के लिए शव गृह में रखवा दिया है। एसएचओ देवानंद रजक से पूछे जाने पर उन्होंने बताया की जांच पड़ताल की जा रही है व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है पहचान के लिए अलग-अलग लोगों से संपर्क किया जा रहा है तब तक के लिए शव को मर्चरी हाउस में रखवा दिया गया है।

About Author