सलखा पुर और कचगावं टेढवा हाल्ट स्टेशन पर टिकट न मिलने से रेल यात्री परेशान समाजसेवी जज सिंह अन्ना

Share

सलखा पुर और कचगावं टेढवा हाल्ट स्टेशन पर टिकट न मिलने से रेल यात्री परेशान समाजसेवी जज सिंह अन्ना आज उत्तर रेलवे के मड़ियाहूं और जफराबाद जंक्शन के बीच में बसा सलखापुर और कचगाव टेढ़वा हाल्ट स्टेशन के टिकट काउंटर का निरीक्षण किया और वहां रेल यात्रियों की परेशानियों को पूछा तो यात्रियों ने कहा कि यहां टिकट न मिलने से हम लोग बहुत परेशान हैं और कहीं भी जाते हैं प्रयागराज या जौनपुर तो हम से टिकट मांगा जाता है और न देने पर जुर्माना और पेनाल्टी लगाई जाती है। रेल विभाग उत्तर रेलवे के डीआरएम और जनरल मैनेजर उत्तर रेलवे से अपील है कि सलखापुर हाल्ट स्टेशन और कचगावं हाल्ट स्टेशन पर टिकट काउंटर खोले जाएं या अन्य कोई विकल्प अपनाए जाएं जिससे कि रेल टिकट मिल सके । वही रेल यात्रियों का यह भी कहना है कि कचगावं टेढ़वा और सलखापुर रेलवे स्टेशन को तोड़कर एक स्टेशन बनाई जाए ।

About Author