वाहन पर लगे सपा के झंडे को उतारने पर सपा नेता व पुलिस में हुई नोकझोंक

Share

गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के पास का मामला।

धर्मापुर।

गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के जौनपुर- केराकत मार्ग पर रामपुर बाजार में सपा नेता के गाड़ी पर सपा का झंडा लगा होने पर पुलिस ने झंडे को उतरवा दिया। झंडा उतारने को लेकर सपा नेता जो कि समाजवादी पार्टी के धर्मापुर ब्लॉक अध्यक्ष है। उनसे पुलिस की नोकझोंक हो गई।

बता दें कि धर्मापुर ब्लॉक के मोहिउद्दीनपुर के प्रधान प्रतिनिधि अनिल यादव उर्फ फौजी जो कि धर्मापुर ब्लॉक के समाजवादी पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष हैं शुक्रवार को अपनी स्कार्पियो से जौनपुर- केराकत मार्ग पर कहीं जा रहे थे। वह जैसे ही गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के पास पहुचे तभी उनकी गाड़ी पर समाजवादी पार्टी का झंडा लगा देखकर केराकत थाने की पुलिस ने उनकी गाड़ी को रुकवा कर झंडा उतारने को कहा। जिस पर अनिल यादव उर्फ फौजी ने इनकार कर दिया। इस बात को लेकर अनिल यादव फौजी और पुलिस से जमकर बहस हो गई। जिस पर केराकत थाने की पुलिस ने गाड़ी सहित अनिल यादव फौजी को हिरासत में ले लिया। वही इस झड़प की वीडियो तेजी से सोसल मीडिया पर वायरल हो रही है।

इस संदर्भ में पूछे जाने पर केराकत कोतवाल लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि यह मामला गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में हुआ है। हमे कोई जानकारी नही है। वही थाना प्रभारी गौराबादशाहपुर अवध नाथ यादव ने कहा कि अभी हमारे यहां ऐसा कोई प्रकरण नही आया है। यदि ऐसे कोई प्रकरण की जानकारी होगी तो जांच की जाएगी।

About Author