एसडीएम के आदेश पर पुलिस ने चकरोड निर्माण रोका
एसडीएम के आदेश पर पुलिस ने चकरोड निर्माण रोका
जौनपुर खुटहन
बीरी समसुद्दीनपुर गाँव में ग्राम प्रधान के द्वारा बगैर सीमांकन के जबरन बनवाये जा रहे चक मार्ग को एसडीएम शाहगंज के आदेश पुलिस ने रोकवा दिया। शुक्रवार की भोर में प्रधान के द्वारा दर्जनो की संख्या में मनरेगा मजदूर लगाकर चकरोड बनाना शुरू किया। गाँव के ही श्रवण उपाध्याय ने बगैर पैमाइस के चकरोड बनाए जाने का बिरोध कर दिया। उनका आरोप था कि चकरोड जबरन उनकी चक
में अवैध रूप से बनाया जा रहा है। आरोप है कि प्रधान पक्ष मारपीट पर अमादा हो गया तो वे भागकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे। जहाँ उप जिलाधिकारी ने तत्काल काम रोकने तथा पैमाइस के बाद निर्माण कराए जाने का आदेश दिया। जिसके अनुपालन में लेखपाल के साथ पहुंची पुलिस ने काम रोकवा दिया।