पुलिस ने संदिग्ध वाहनों की चेकिंग,हेलमेट व तीन सवारी चल रहे बाइको का किया चालान*

Share
  • मुफ्तीगंज पुलिस ने संदिग्ध वाहनों की चेकिंग,हेलमेट व तीन सवारी चल रहे बाइको का किया चालान*
  • मुफ्तीगंज जौनपुर *: स्थानीय क्षेत्र के मुफ्तीगंज बाजार मैं पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। साथ ही यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई किया। मुफ्तीगंज पुलिस ने शुक्रवार की शाम मुफ्तीगंज जहां उन्होंने यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों को रोका। इस दौरान वाहनों के कागजात चेक किए गए। कागज पूरे नहीं होने पर कार्रवाई की गई। पुलिस चेकिंग होता देख लोगों ने आपने वाहनों को अन्य रास्तों से ले जाना शुरू कर दिया। लोग गलियों से होकर गुजरते दिखाई दिए। पुलिस ने चेकिंग के दौरान लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। चेकिंग के दौरान हेलमेट नही पहने वाले व तीन सवारी लोगो का चालान किया। चेकिंग के दौरान चौकी प्रभारी गोविंद देव मिश्रा सदलबल मौजूद रहे।
    जौनपुर पंकज राय रिपोर्टर

About Author