January 25, 2026

अनियंत्रित ट्रैक्टर गड्ढे में पलटा बाल बाल बचे लोग

Share

केराकत तिराहे पर हुई घटना

अंतिम संस्कार से लौट रहे थे लोग

धर्मापुर।

गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के जौनपुर- आजमगढ़ मार्ग पर केराकत तिराहे के पास शुक्रवार की शाम लगभग पांच बजे हुई एक घटना में ट्रैक्टर की स्टेरिंग फेल हो जाने की वजह से ट्रैक्टर ट्राली सहित अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खोदे गए गड्ढे में पलट गया। घटना में ट्रैक्टर पर बैठे लोगों को मामूली खरोंचे आई और सभी बाल-बाल बच गए। घटना के बाद प्रसाद तिराहे पर थोड़ी देर तक जाम की स्थिति भी बनी रही। सूचना पर पहुंची गौराबादशाहपुर पुलिस ने ट्रैक्टर को किनारे करवाया तब जाकर यातायात सुगम हो पाया।

गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के तरसन्ड निवासी प्रकाश के घर में उनके किसी स्वजन की मौत हो गई थी। जिनके अंतिम संस्कार के लिए ट्रैक्टर ट्राली से लोग रामघाट गए थे। वहां से शुक्रवार को शाम वापस आते समय केराकत तिराहे पर अचानक ट्रैक्टर की स्टेयरिंग फेल हो गई जिसकी वजह से गैस पाइप लाइन के लिए खोदे गए गड्ढे में ट्रैक्टर ट्राली सहित पलट गया। ट्रैक्टर को अनियंत्रित होता देख उस पर बैठे लोग कूदकर अपनी जान बचा लिए और लोगों को हल्की खरोच ही आई। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर अवध नाथ यादव ने ट्रैक्टर को गड्ढे से निकलवा कर एक तरफ करवा कर यातायात सुगम करवाया।

About Author