सपा प्रत्याशी व समर्थको पर आचार संहिता का केस दर्ज
सपा प्रत्याशी व समर्थको पर आचार संहिता का केस दर्ज
मछलीशहर—पर्चा दाखिल करने के बाद नगर में पहुचकर जुलूस निकालने वाली सपा प्रत्याशी डॉ0 रागनी पर आचार संहिता के उल्लंघन करने का मुकदमा कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया है।
गुरुवार को सायंकाल सपा प्रत्याशी डॉ0 रागिनी सोनकर,उनके पिता कैलाश सोनकर, राजेश, और सरवर ने लगभग सवा सौ कार्यकर्ताओं और गाड़ियो के साथ चुंगी चौराहे से सब्जी मंडी, सराय,होते हुए जंघई रोड तक जुलूस निकालकर कस्बे का भ्रमण किया।इस प्रकार भीड़ को एकत्रित कर कोविड गाइड लाइन तथा आचार संहिता का उल्लंघन किया है।उक्त के विरुद्ध कस्बा इंचार्ज सकलदीप सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।