वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी में बनाए गए मतगणना स्थल का जायजा लिया गया।

जौनपुर 18 फरवरी 2022 (सू0वि)- विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद के 09 विधानसभाओं के लिए नामित सामान्य प्रेक्षकगणों के द्वारा वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी में बनाए गए मतगणना स्थल का जायजा लिया गया।
इस दौरान स्ट्रांग रूम, मतगणना हाल ,सीसीटीवी, पार्किंग स्थल आदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मा0 प्रेक्षकगण ने कहा कि नामांकन प्रक्रिया के उपरांत निर्वाचन को लेकर जो भी कार्य किये जायें उसमें कोविड प्रोटोकॉल तथा निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित कराया जाए।
निरीक्षण के दौरान मुंगराबादशाहपुर के मा0 प्रेक्षक टी आनंद, विधानसभा जौनपुर के मा0 प्रेक्षक हिमांशु कौशिक, विधानसभा क्षेत्र मछलीशहर के मा0 प्रेक्षक अजीत कुमार रंजन, विधानसभा मडियाहॅू के मा0 प्रेक्षक मेघू बरैक, विधानसभा जफराबाद के मा0 प्रेक्षक सचिन राना, विधानसभा केराकत के मा0 माननीय प्रेक्षक धीरेंद्र, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बदलापुर के मा0 प्रेक्षक अजय नाथ झा, विधानसभा शाहगंज की मा0 प्रेक्षक एसपी भगोरा, विधानसभा मल्हनी के प्रेक्षक मा0 पवित्र मंडल, उप जिला निर्वाचन रामप्रकाश, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय, जॉइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।