कलेक्टर सभागार में जिला प्रशासन के द्वारा की गयी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की तैयारियों की जानकारी प्राप्त की।

Share

जौनपुर 18 फरवरी 2022 (सू0वि)- चुनाव आयोग द्वारा नामित सभी प्रेक्षक महोदय ने कलेक्टर सभागार में जिला प्रशासन के द्वारा की गयी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की तैयारियों की जानकारी प्राप्त की।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्वक कराने के लिए सभी प्रकार की तैयारी पूर्ण कर ली गई है।
बैठक मे उन्होंने बताया गया कि प्रत्येक कार्य के लिए अलग अलग नोडल अधिकारी नामित किये गए है। जनपद के समस्त विभागों के मतदान कार्मिकों की सूचियां सॉफ्टवेयर पर फीडिंग हो गई है, स्वीप का प्रभारी अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ल को बनाया गया है। स्वीप के तहत विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे हैं सोशल मीडिया से इसका प्रचार-प्रसार भी कराया जा रहा है। टेंट, फर्नीचर, बैरिकेडिंग, लाइट, साउंड आदि सभी संबंधित व्यवस्थाओं के लिए टेंडर करा लिया गया। बताया कि निगरानी टीम, वीडियो अवलोकन टीम, लेखा टीम, मीडिया प्रमाणन एवं अनुर्वीक्षण समिति, उड़नदस्ता टीम, स्थाई निगरानी टीम, नगद धनराशि अवमुक्त टीम तथा शिकायत अनुर्वीक्षण नियंत्रण कक्ष एवं कॉल सेंटर गठित टीमों को प्रशिक्षण करा दिया गया है। 80 से ऊपर आयु वर्ग के मतदाता एवं सभी दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल बैलट की सुविधा प्रदान की जा रही है।
भारत निर्वाचन आयोग के मंशा के अनुरुप चुनाव में लगे कार्मिको का कोविड टीकाकरण करा लिया गया है। प्रत्येक मतदान स्थल पर कोविड हेल्पडेस्क बनाया जायेगा। मास्क, सेनेटाइजर, थर्मलस्कैनर की व्यवस्था की गयी है।
पुलिस अधीक्षक अजय साहनी के द्वारा अवगत कराया गया है कि पुलिस के तरफ से अब तक की गयी कार्यवाही की जानकारी दी गयी। मा0 पुलिस प्रेक्षक अनिल कुमार प्रथम द्वारा निर्देशित किया गया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल, निष्पक्ष, पारदर्शीपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराये।
इस अवसर पर विधानसभा मुंगराबादशाहपुर के मा0 प्रेक्षक टी आनंद, विधानसभा जौनपुर के मा0 प्रेक्षक श्री हिमांशु कौशिक, विधानसभा क्षेत्र मछलीशहर के मा0 प्रेक्षक अजीत कुमार रंजन, विधानसभा मडियाहॅू के मा0 प्रेक्षक मेघू बरैक, विधानसभा जफराबाद के मा0 प्रेक्षक सचिन राना, विधानसभा केराकत के मा0 माननीय प्रेक्षक श्री धीरेंद्र, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बदलापुर के मा0 प्रेक्षक अजय नाथ झा, विधानसभा शाहगंज की मा0 प्रेक्षक एसपी भगोरा, विधानसभा मल्हनी के प्रेक्षक मा0 श्री पवित्र मंडल जी, मा0 व्यय प्रेक्षक बदलापुर, शाहगंज, जौनपुर वी0के0 सिन्हा, मल्हनी, मुंगराबादशाहपुर देव कुमार, मछलीशहर, मड़ियाहॅू, जफराबाद, केराकत विनय जी0एस0 उपस्थिति रहे।

About Author