चुनाव की दृष्टि से भाजपा जौनपुर ने विधानसभा संयोजक घोषित की

चुनाव की दृष्टि से भाजपा जौनपुर ने विधानसभा संयोजक घोषित की
जौनपुर: भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष ने जिला प्रभारी राकेश त्रिवेदी के अनुमति से जिले में चार विधानसभा के विधानसभा संयोजक घोषित किये। जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने बताया कि जौनपुर विधानसभा से पूर्व मण्डल अध्यक्ष आशीष गुप्ता, मल्हनी विधानसभा से जिला उपाध्यक्ष सुधाकर उपाध्याय, बदलापुर से पूर्व मण्डल अध्यक्ष गंगा प्रसाद सिंह को तो वही मुंगराबादशाहपुर से महेन्द्र विजय शुक्ला को विधानसभा संयोजक घोषित किया जाता है और आशा की जाती है कि ये सभी विधानसभा संयोजक अपने पद के अनुरूप कार्य करके अपने-अपने विधानसभा से भाजपा प्रत्याशियों को भारी मत दिलाकर प्रत्याशी को जिताने का कार्य करेंगे। जिला प्रभारी राकेश त्रिवेदी ने बधाई देते हुये विधानसभा संयोजको से कहा कि आप लोग दिन रात मेहनत कर अपने-अपने प्रत्याशी को जिताने का कार्य करें।