जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक

जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई।
जिलानिर्वचन अधिकारी द्वारा बैठक में ईपिक कार्ड वितरण की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की और सभी आर०ओ० को निर्देशित किया कि ईपिक कार्य वितरण को चेक करा ले, जो ईपिक कार्ड वितरण नही हुए है उनकी सूचना अवश्य ले, फार्म-6 के बारे में जानकारी प्राप्त की।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने डीपीआरओ को निर्देशित किया कि ईवीएम स्कैनिंग के बारे में जानकारी प्राप्त कर ले और कोई कमी हो तो दूर कर ले। उन्होंने सीसीटीवी, पोस्टल बैलेट, स्कूटनी, 80 प्लस और दिव्यांग मतदाताओं , वाहन और रूट चार्ट आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा संबंधित को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टी रवानगी के लिए गाड़ी, डीजल आदि की व्यवस्था कर ली जाए।
उन्होंने जनशिकायतों का निस्तारण के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा निर्देश दिया कि इसका निस्तारण समय से कराना सुनिश्चित करें। क्रिटिकल और बर्नारेबल बूथ को चिन्हित कर ले।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामप्रकाश, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय, जॉइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल, नगर मजिस्ट्रेट अनिल अग्निहोत्री, समस्त उपजिलाधिकारी, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।