कलेक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक

जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक संपन्न हुई।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि नामांकन के समय शत प्रतिशत आदर्श आचार संहिता का पालन कराया जाए। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया कि पैंफलेट या अन्य मुद्रण सामग्री पर मुद्रक का नाम तथा कितनी प्रतियां में छपाई जा रही है, उसको अंकित कराना अनिवार्य है।
उन्होंने निर्देशित किया कि जिन प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया जा रहा है, नामंकन के पूर्व प्रत्याशियों द्वारा एक नया बैंक अकाउंट अवश्य खोला जाए।
उन्होंने सभी को निर्देशित किया कि भारत निर्वाचन आयोग एवं कोविड की गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित कराया जाए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम प्रकाश द्वारा अवगत कराया गया कि सभी राजनीतिक दलों को 80 प्लस उम्र के वोटर्स और पीडब्ल्यूडी वोटर की सूची उपलब्ध करा दी गई है । इनसे पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान की टीम घर-घर जाकर मतदान कराएगी जिनकी सूचना समय-समय पर प्रकाशित की जाएगी। उन्होंने कहा कि बड़े स्टार प्रचारकों के रैली संभावित हो तो समय से परमिशन ले लिया जाए।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामप्रकाश, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय, जॉइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल, समस्त उपजिलाधिकारी, जिला सूचना अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।