December 25, 2024

पुरानी पेंशन की बहाली सुखद बुढ़ापे की आजादी हेतु संघर्ष है विजय कुमार बंधु

Share

पुरानी पेंशन की बहाली सुखद बुढ़ापे की आजादी हेतु संघर्ष है
विजय कुमार बंधु
आज हिंदी भवन
सभागार में पुरानी पेंशन बहाली हेतु अटेवा के बैनर तले संघर्षरत अटेवा के प्रांतीय अध्यक्ष श्री विजय कुमार बंधु ने उपस्थित शिक्षकों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में लोकतंत्र का पर्व विधानसभा उत्तर प्रदेश का चुनाव चल रहा है, इसमें हम सभी की महत्वपूर्ण भूमिका एवं सहभागिता होनी चाहिए। पुरानी पेंशन की बहाली आज 01 अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त कर्मचारियों एवं शिक्षकों के लिए सैद्धांतिक, समसामयिक एवं व्यवहारिक मुद्दा है, जिस पर सड़क से संसद तक बहस चल रही है। विचारधारा की इस लड़ाई में कर्मचारियों एवं शिक्षकों को स्वहित में मूल्यांकन कर अपने बहुमूल्य मत का प्रयोग करना है जिससे सेवानिवृत्ति के बाद बुढ़ापे में उनका जीवन सुखद एवं संतोषप्रद बन सके। उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ जौनपुर के जिला अध्यक्ष अमर बहादुर यादव ने संबोधन में कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली हमारे बुढ़ापे की लाठी सिद्ध होगी अतः आप सभी सपरिवार पहले मतदान फिर जलपान का संकल्प लें तथा चुनाव प्रशिक्षण के द्वितीय चरण में सभी मतदान कार्मिक बैलट पोस्ट से मतदान अवश्य करें। सफाई कर्मचारी संघ के जिला मंत्री केसरी प्रसाद गौतम ने पुरानी पेंशन में बसत परान बा, बुढ़ापे की शान बा ना गीत गाकर उपस्थित सदस्यों को उत्साहित कर दिया। अटेवा के जिला अध्यक्ष चंदन सिंह ने जनपद के समस्त शिक्षक कर्मचारी अधिकारी एवं पेंशनर बंधुओं से अनुरोध किया कि जनपद मतदान दिवस 07 मार्च 2022 को पुरानी पेंशन बहाली हेतु लोकतांत्रिक ढंग से वोट कर अपने भविष्य को अंधकारमय होने से बचा लें तथा जनपद का मतदान प्रतिशत भी सर्वाधिक करने में अपनी पूर्ण सहभागिता सुनिश्चित करें।सभागार में पहुंचते ही अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु का जोरदार नारों एवं माला फूल देकर गर्मजोशी के साथ उपस्थित सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया। सभागार में सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष तेज बहादुर,वाराणसी मंडल अध्यक्ष लालमणि पाल, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष रामलाल पाल,माध्यमिक शिक्षक संघ (नवीन) के अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, अजय मौर्या, दिनेश यादव,अरुण यादव,मीडिया प्रभारी अजय राजभर,प्रमोद शर्मा सहित राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद,विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के पदाधिकारी एवं विभिन्न वर्गों के सैकड़ों शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।

About Author